Thursday, 23 March 2017

इस्लामी आतंकवाद

अपने को 'मुसलमान' कहने वाले चरमपंथियों द्वारा किये गये आतंक को इस्लामी आतंकवाद कहते हैं। ये तथाकथित मुसलमान भांति-भांति के राजनीतिक तथा/या मजहबी उद्देश्यों की पूर्ति के लिये आतंक फैलाते हैं।

इस्लामी आतंकवाद मध्य पूर्व, अफ्रीका, यूरोप, दक्षिणपूर्व एशिया, भारत एवं अमेरिका में बहुत दिनों से मौजूद है। आतंकी संगठनों में ओसामा बिन लादेन द्वारा स्थापित अल कायदा नामक सैनिक संगठन कुख्यात है।

इन्हें भी देखें संपादित करें


२००१ से २०१४ के बीच इस्लामी आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्र
जेहाद
क्रूसेड
अल कायदा
ओसामा बिन लादेन
तालिबान
आईएसआईएस
हिजबुल्लाह
जैश-ए-मोहम्म्द

No comments:

Post a Comment